Kashi ka News. कुलदेवी मां शाकम्बरी की 64 दिवसीय ध्वजा पदयात्रा का स्वागत।,

 कुलदेवी मां शाकम्बरी की 64 दिवसीय ध्वजा पदयात्रा का स्वागत।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। शाकम्बरी माता की यात्रा में रथ मे अदभुत झांकी व टेम्पो ट्रेवल ध्वजा कुलदेवी मां शाकम्बरी की 64 दिवसीय ध्वजा पदयात्रा कोलकाता से शकराय धाम 28 अक्टूबर से 3 जनवरी शाकम्बरी माता की यात्रा में रथ मे अदभुत झांकी व टेम्पो ट्रेवल ध्वजा पदयात्रा साथ चल रहे हैं। यात्रा में संदीप भोतिका, नीरज सुल्तानिया व मनोज अग्रवाल आदि भक्त ध्वजा लेकर माता का गुणगान करते चल रहे हैं। प्रतिदिन 20 से 35 किलोमीटर की दुरी तय करते हैं। 24 नवम्बर को यात्रा बनारस पहुंचने पर शाकम्बरी परिवार काशी के‌ सदस्य बड़ी संख्या में यात्रा का स्वागत किया। संस्था के संस्थापक शिवकुमार मितल व आनन्द लड़ियां ने सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। संरक्षक रमेश चोधरी ने आरती की एवं माता की चुनरी व सजावट अशोक निधी शोरेवाल ने किया। प्रसाद व्यवस्था महेश चोधरी, सुरेश तुलस्यान, नारायण अग्रवाल, सोनू चिरानिया, रिंकू सर्राफ ने बढ़-चढ़ कर पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।