बजरडीहा में निःशुल्क नेत्र जाँच एवं चश्मा वितरण शिविर।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। बजरडीहा क्षेत्र में बुनकर समुदाय के लिए निःशुल्क नेत्र जाँच, नंबर वाले चश्मे वितरण तथा मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन हँफिया गौसिया मदरसा परिसर में किया गया। शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला। शिविर में सभी आयु वर्ग के लोगों की जाँच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा की गई, जिनमें डॉ संदीप तिवारी, डॉ ऑप्ट. आशुतोष, संजय गुप्ता, सत्यम सिंह, सत्यम नामदेव, अजीत कुमार, अनिल जाटव, अरुण गौतम और रज्जन शामिल हैं। जाँच, नंबर वाले चश्मे तथा मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। यह शिविर बजरडीहा हथकरघा क्लस्टर विकास संस्थान द्वारा अध्यक्ष मोहम्मद स्वालेह अंसारी के नेतृत्व में एवं सहयोग में हाजी अब्दुल अहद उर्फ हाजी पहलवान, बाबू भाई, सगीर अहमद, मोहम्मद जमील, बिचिल उस्ताद, इस्तखार पहलवान, नूरुद्दीन, कमरुद्दीन, कल्लू, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद आरिफ, हामिद, सलमान, जुल्फिकार आलम, इरफान, तौसीफ आलम, आफ़ताब आलम, करिम, असरफ और गुडडु की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
