Kashi ka News. मृतक लेखपाल प्रकरण में हो न्याय वरना व्यापक आंदोलन- राघवेन्द्र चौबै

 मृतक लेखपाल प्रकरण में हो न्याय वरना व्यापक आंदोलन- राघवेन्द्र चौबै 

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। विगत दिनों फतेहपुर में एसआईआर कार्यक्रम में लगे लेखपाल सुधीर द्वारा आत्महत्या किए जाने के विरोध में लेखपाल संघ द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबै के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंच कर लेखपाल संघ द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन को समर्थन दिया। राघवेन्द्र चौबै ने उपस्थित लेखपालों को संबोधित करते हुए कहा कि मृतक लेखपाल सुधीर के परिवार के साथ एवं वाराणसी के समस्त लेखपाल संघ के साथ पूरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी मजबूती के साथ खड़ी है और हर तरह से सहयोग करने के लिए सदैव कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ी है खड़ी रहेगी। चौबे ने कहा कि निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन की मनमानी के चलते कार्यक्रम में लगे कर्मचारियों की मौतें लगातार हो रही है, वही दूसरी ओर संवेदनहीन निर्वाचन आयोग एवं प्रशासनिक अधिकारी खामोशी से तमाशा देख रहे हैं। आम जनमानस त्रस्त और बेहाल हो चुका है। निर्वाचन आयोग को लगातार हो रही आत्महत्या को देखते हुए शीघ्र ही एसआईआर की समय सीमा 6 माह के लिए बढ़ा देनी चाहिए जिससे एस आई आर के कार्यक्रम में लगे लोगों को ज्यादा मानसिक तनाव से गुजरा ना पड़े। कहा कि मृतक लेखपाल सुधीर के परिवार को शीघ्र ही प्रदेश सरकार एक करोड़ का मुआवजा देने एवं परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। यदि शीघ्र प्रदेश सरकार मृतक लेखपाल के परिवार को न्याय नहीं मिला तो वाराणसी का हर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिम्मेदार अधिकारियों की होगी। राघवेंद्र चौबे ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय की लेखपाल संघ के अध्यक्ष एवं अन्य लेखपाल संघ के पदाधिकारी से फोन पर वार्ता कराया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, सतनाम सिंह, अशोक सिंह, संतोष चौरसिया, गोपाल चौबे, प्रदीप सिंह, नरसिंह दास, राम जी गुप्ता, समीम हैदर, वन्दना जायसवाल, विकास पांडे, किशन यादव सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।