काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव मे प्रतियोगिता का आयोजन।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने संगीत की विभिन्न विधाओं में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देते हुए जीत दर्ज की है। नोडल अधिकारी प्रोफेसर विशाखा शुक्ला ने बताया कि आदिवासी लोकगीत में पायल वैरागी सहित आलोक मिश्रा, अखिलेश कुमार मिश्र, आकाश त्रिपाठी, डॉ कंचन दूबे, हिमांशु मिश्र ने समुह गायन, सुगम संगीत और लोकगीत की प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य प्रतियोगिता के अन्तर्गत शास्त्रीय नृत्य-प्रियंका मिश्रा व लोक नृत्य में-कोमल मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक में भी विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कमिश्नर सभागार, सनबीम वरुणा, गुरुनानक पब्लिक स्कूल में आयोजित इन विविध प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवीन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुनम मौर्या वाराणसी, मंडलायुक्त एस राजलिंगम, मेयर अशोक तिवारी व मुख्य विकास अधिकारी ने मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में प्रतिभाओं को कमी नहीं है और इन्हीं प्रतिभाओं से निश्चित रूप से हमारे विश्वविद्यालय का गौरव आगे भी इसी तरह बढ़ता रहेगा। काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव की नोडल अधिकारी प्रोफेसर विशाखा शुक्ला, सहायक नोडल अधिकारी डॉ श्रुति उपाध्याय, डॉ शैल पाण्डेय, डॉ कंचन पाठक, डॉ प्रियंबदा दीक्षित, प्रशांत कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
