हरे कृष्णा ज्वेलर्स भेलूपुर में किसना डायमंड मेगा लकी ड्रा।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। भेलूपुर स्थित हरे कृष्णा ज्वेलर्स में किशना डायमंड मेगा लकी ड्रा का आयोजन हुआ जिसमें विजेता वैशाली पटेल ने कार एवं मंयक ने एक्टिवा स्कूटी जीता। किसना डायमंड ज्वेलरी की ₹25,000 या उससे अधिक की खरीद पर ग्राहकों को लकी ड्रॉ कूपन प्रदान किया आता है, जिसके माध्यम से स्कूटी या कार जीतने का सुनहरा अवसर मिलता है। ज्वेलरी शोरूम के अधिष्ठाता रोनक अग्रवाल ने बताया कि आने वाले प्रत्येक सप्ताह हरे कृष्णा ज्वेलर्स पर लकी ड्रॉ आयोजित किए जाएंगे। कुल 18 स्कूटी और 2 कार के लकी ड्रॉ पूरे किए जाएंगे। ग्राहकों के विश्वास को और मजबूत बनाने के लिए किसना डायमंड विशेष ग्राहक नीति प्रदान करता है। इसमें 90% बायबैंक और 95% एक्सचेंज पॉलिसी बिना किसी छुपे कटौती के उपलब्ध है साथ ही आजीवन निःशुल्क रिपेयरिंग और पॉलिश की सुविधा भी दी जाती है। ये नीतियां ग्राहकों को डायमंड ज्वेलरी को निवेश के रूप में अपनाने का भरोसा देती हैं। उल्लेखनीय है कि किसना डायमंड हरे कृष्णा ग्रुप विश्व की अग्रणी डायमंड निर्माता कंपनी है, जो 85 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का संचालन और आपूर्ति करती है। हरे कृष्णा के अधिष्ठाता संतोष अग्रवाल ने बताया कि अपने ग्राहको को विशेष सुविधा के लिए हरेकृष्ण ज्वेलर्स में वेटिंग कलेक्शन की खरीद के लिए रेट बुकिंग की विशेष सुविधा भी उपलब्य है। साथ ही पुराने सोने की 100 प्रतिशत वापसी की गारन्टी। ₹ 2100/- प्रति 10 ग्राम सोने की ज्वेलरी पर और साथ ही में डायमण्ड ज्वेलरी पर 20 प्रतिशत की बचत की योजना भी उपलब्य है।
