बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र- कुलपति
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के विजयी प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा ने मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। नोडल अधिकारी प्रोफेसर विशाखा शुक्ला ने बताया संगीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक में अखिलेश कुमार मिश्रा, चिदानंद त्रिपाठी (आकाश) अश्विनी शुक्ला, विशाल उपाध्याय, मानस तिवारी, पायल बैरागी, नम्रता,कंचन द्विवेदी, आलोक मिश्रा, प्रियंका मिश्रा ने जिले स्तर पर विजयी रहे, जिन्हें आज कुलपति ने सम्मानित किया। इस अवसर पर कुलपति ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि आप सभी अध्ययन के साथ साथ इसी तरह अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ें जिससे हमारा विश्वविद्यालय भी गौरवान्वित होता रहेगा। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से आयोजित काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में यह जीत निश्चित रूप संस्कृत और संस्कृति की साधना में लगे हुए हमारे विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विनयाधिकारी प्रोफेसर जीतेन्द्र कुमार, संगीत विभाग के शिक्षक शिक्षिकाओं व कार्यक्रम की सहायक नोडल अधिकारी डॉ श्रुति उपाध्याय, डॉ. शैल पाण्डेय , प्रशांत कुमार की उपस्थिति रही।
