व्यापारी नेता अनूप शुक्ला का काशी मे हुआ जोरदार स्वागत।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला का जोरदार स्वागत बुलानाला स्थित एक होटल में हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया व्यापारी सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा व्यापारी उत्पीड़न कर रहे अधिकारी सावधान हो जाय। कुछ अधिकारी व्यापारियों का पुरजोर उत्पीड़न कर सरकार को बदनाम कर रहे है जल्द एक प्रतिनिधि मंडल सरकार के प्रतिनिधियों से लखनऊ में मुलाकात कर व्यापारियों की माँगो को मजबूती से रखेगा जिस विभाग की समस्या है उस विभाग से संबंधित मंत्रियों एवं शासन स्तर पर प्रमुख सचिव आयुक्तो से मिल कर समस्याओं का निस्तारण कराएगा। इसी क्रम में संगठन औद्योगिक विकास प्रमुख सचिव विजय किरण आनंद से मिल कर औद्योगिक क्षेत्र में आ रही समस्याओं के निदान पर चर्चा की गई, उन्होंने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया इसी तरह व्यापारियों से जुड़े सभी विभागों के अधिकारों एवं मंत्रियों से मुलाकात की जाएगी। महासचिव बदरुद्दीन अहमद ने बताया संगठन विस्तार हेतु पूरे पूर्वांचल में सदस्यता अभियान चला कर बड़ी संख्या में सदस्य बनाये जाएँगे। कार्यक्रम में बदरुद्दीन अहमद, सुनील शुक्ला, राजेश केशरी नगर अध्यक्ष, राजेश उपाध्याय, किशन जायसवाल, महेश माहेश्वरी, मनीषा जैन, माणिक चंद्र, सुनील मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
