समाजसेवी डॉ विवेक व डॉ कोमल को मानद डॉक्टरेट उपाधि।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। अर्दली बाजार स्थित भुवनेश्वर नगर कालोनी में बुधवार को आयोजित समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु डॉ विवेक कुमार सिंह एवं डॉ कोमल सिंह को रियल मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव ने मानद डॉक्टरेट उपाधि व शाल प्रदान किया। ज्ञातव्य हो कि ओपन यूनिवर्सिटी (इण्डिया) एवं ईस्ट वेस्ट इण्टरनेशनल यूनिवर्सिटी (फ्लोरिडा यूएसए) ने इण्टरनेशनल डे आंफ पीस के अवसर पर मानद उपाधि दिया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ कैलाश सिंह विकास, अरविंद विश्वकर्मा, डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार पांडेय, अंजनी कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
