अग्रसेन सेवा संस्थान के तत्वाधान में निशुल्क वैवाहिक परिचय सम्मेलन।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। अग्रसेन सेवा संस्थान तथा अग्रवाल वैश्य वैवाहिक संबंध समिति के संयुक्त तत्वावधान में अग्रवाल परिचय सम्मेलन (ग्वालियर) के सौजन्य से रविवार को अग्रवाल भवन, आसभैरव, नीचीबाग में ग्वालियर से पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश एरन के उपस्थिति में अग्रवाल वैश्य वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन मे देशभर से 2000+ युवक–युवतियों के बायोडाटा प्राप्त हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्व वैश्य समाज के उपाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल ने कहा कि यह सम्मेलन समाज में एकता, संस्कार और सहयोग का जीवंत प्रतीक है। अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल (आढ़त वाले) ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल रिश्ते जोड़ना नहीं, बल्कि परिवारों को जोड़ना है। समाज की सेवा और संस्कार ही हमारे सम्मेलन की मूल भावना है। संचालन पंकज अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम मे संयोजक संतोष अग्रवाल (कर्ण घंटा), शशांक अग्रवाल (सर्राफ), अनिल बंसल, दिनेश (डोरी वाले), अरुण अग्रवाल, विष्णु जैन, हरे कृष्णा रस्तोगी, हरीश, अनिल जैन, गिरधर दास अग्रवाल (चंपालाल), बल्लभ दास (चंपालाल), प्यारे कृष्ण अग्रवाल (सीए), हेमंत अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, निधि अग्रवाल, सचिन अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।
