Kashi ka News. स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान की बैठक मे राष्ट्रीय नेतृत्व ने वितरित किए सम्मान पत्र।

 स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान की बैठक मे राष्ट्रीय नेतृत्व ने वितरित किए सम्मान पत्र।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। राष्ट्रीय सोनार संगठन "स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान" की बैठक रविवार को रवींद्रपुरी स्थित संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक रवि सर्राफ के आवास पर की गई। बैठक में मुख्य वक्ता संस्थान के राष्ट्रीय संस्थापक इंजीनियर योगेंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी संस्था को तीव्र गति प्रदान करने में महिलाओं की महती भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षो में संस्थान द्वारा 16 प्रदेशों का गठन कर 48 बैठकें हुई है, जो संगठन को नित प्रतिदिन आगे बढ़ाने में योगदान करती है। उन्होंने कहा कि अपने समाज की बातों को रखने के लिए सदन में भी जनप्रतिनिधियों का होना आवश्यक है, इस पर उन्होंने कहा कि प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोनार समाज को पांच सीटें मिलनी चाहिए। बैठक में ईश्वर दयाल सिंह सेठ को पूर्वांचल प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर स्वागत करते हुए राष्ट्रीय चेयरमैन व संयोजक रवि सर्राफ ने कहा कि संस्था द्वारा आगामी 8 मार्च को होने वाले स्वजातीय सामूहिक विवाह सभी के भागीदारी से बेहतर ढंग से करने की योजना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा शंकर सिंह ने कहा कि मात्र ₹1 की सदस्यता से काशी में समाज के निचले पायदान तक को जोड़ें।संस्था की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सरिता सर्राफ ने कहा कि आगामी सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सभी के प्रयास से ऐतिहासिक होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा संस्थान के जिला पदाधिकारी व महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी को पटका पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। बैठक की अध्यक्षता व संचालन जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद किशोर सेठ तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री अरुण सोनी ने किया।इस दौरान मुख्य रूप से इंजीनियर योगेंद्र कुमार, रवि सर्राफ, शारदा शंकर सिंह, कृष्ण नारायण सोनी, अनिल चंचल, ज्योति सोनी, सरिता सर्राफ, किशोर सेठ, बेबी सेठ, सुनीति सिंह, आरती सेठ, रौनी वर्मा, श्याम सुंदर सिंह, कमल कुमार सिंह, पंकज सर्राफ, डॉ दीपक वर्मा, दिलीप सोनी, सोनार धर्मचंद वर्मा, आशीष वर्मा, राजू वर्मा, संतोष सेठ आदि मौजूद रहे।