सभी लोग बीएलओ का सहयोग करे-मंत्री रविन्द्र जायसवाल
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, नवजवानों, मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि कार्यक्रम के अंतर्गत अपना नाम प्रत्येक दशा में जुड़वाए और किसी का नाम सूची में दर्ज होने से वंचित न रहने पाए। सभी लोग बीएलओ का सहयोग करे और जिन लोगों को फार्म अभी नहीं मिला हो, तो बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म अवश्य प्राप्त कर ले और अपना नाम 30 नवंबर तक अवश्य रजिस्टर्ड करा ले।
