kashi ka News. दालमण्डी प्रकरण में बन्द इमरान से सपा सांसद के नेतृत्व में मिले सपाई।

 दालमण्डी प्रकरण में बन्द इमरान से सपा सांसद के नेतृत्व में मिले सपाई।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दाल मंडी प्रकरण प्रकरण में आरोपी सपा नेता इमरान अहमद बबलू से सोमवार को जिला कारागार में सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना। सपा सांसद वीरेंद्र सिंह एवं एमएलसी आसुतोष सिनहा ने इमरान अहमद बबलू से कहा कि दाल मण्डी प्रकरण में समाजवादी पार्टी साथ रहकर लड़ाई लड़ती रहेगी। सांसद ने कहा कि जुल्म और अत्याचार जहां भी होगा मैं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि पहले पुलिस ने चौक थाना बुलाकर बातचीत कर छोड़ने का भरोसा दिया, फिर रात में जेल में दाखिला कराकर धारा 151 के तहत कार्रवाई किया। फिर उसके बाद गंभीर धाराओं 467,468,471बढ़ाकर निरूद्ध कर दिया गया। उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई के तहत जल्द ही इमरान अहमद बबलू को रिहा कराया जाएगा। जिला कारागार मे मिलने वालों में प्रमुख रूप से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह, एमएलसी आशुतोष सिनहा, पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी, जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, दक्षिणी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी किशन दीक्षित, समाजवादी व्यापार सभा की प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, हारुन अंसारी, प्रदेश सचिव अजय चौरसिया, सत्यनारायण यादव आदि लोग शामिल रहे।