रोटरी क्लब ब्राइट द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। रोटरी क्लब वाराणसी ब्राइट द्वारा कैंट के सदर बाजार स्थित फिक्स माई लाइफ फाउंडेशन के परिसर मे एक निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब की प्रेसिडेंट सुनीता भार्गव ने कहा कि यह शिविर जनता की सेवा और नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने जाँच कराई। शिविर में आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल टीम का विशेष सहयोग रहा। क्लब द्वारा आगे भी सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के माध्यम से जनहित के कार्य निरंतर ऐसे ही जारी रहेंगे। शिविर में मुख्य रूप से को कन्वेनर प्रशांत नागर, डिस्टिक सेक्रेट्ररी अजय खरे, एजी नीलेश भुवालका, प्रेसिडेंट रोटेरियन सुनीता भार्गव, सेक्रेटरी रोटेरियन रितिका जैन, उमा रस्तोगी, संजय भार्गव, मीना भार्गव, प्राची गुप्ता, संध्या तिवारी सहित क्लब के अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
