Kashi ka News. बिहार के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी बनाएंगे सरकार- केशव प्रसाद मौर्य

 बिहार के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी बनाएंगे सरकार- केशव प्रसाद मौर्य 

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को अपने वाराणसी दौरे के दौरान सर्किट हाउस पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों, हालिया चुनाव परिणामों और आने वाली चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और इन प्रोजेक्ट्स के पूरा होने के बाद शहर देश के प्रमुख आधुनिक नगरों में शामिल होगा। डिप्टी सीएम ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए गठबंधन की जीत का जिक्र करते हुए इसे सुशासन और विकास की जीत बताया। उन्होंने दावा किया कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के बाद कई राज्यों में लगातार विजय हासिल की है, जो जनता के विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनाने की तैयारी में जुटी है और आगामी चुनाव में पार्टी मजबूती से मुकाबला करेगी। उन्होंने कहा कि उप्र में 15 वर्षों तक विपक्ष के शासन में अव्यवस्था और कुशासन रहा, लेकिन 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद राज्य में विकास की गति कई गुना बढ़ी है। उन्होंने दावा किया कि पिछले छह महीनों में प्रदेश का विकास दर 8 प्रतिशत से अधिक रिकार्ड किया गया है, जो सरकार की कार्यशैली का परिणाम है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें काशी आकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन जरूर कर लेना चाहिए। अखिलेश यादव ने बिहार में दावा किया था कि अवध और मगध में भाजपा को हराएंगे, लेकिन परिणाम इसके उलट आए।2024 लोकसभा चुनाव में कुछ सीटें जीतकर विपक्ष में “एक्सीडेंटल हवा” भर गई थी जो अब खत्म हो चुकी है। कफ सिरप मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार इस पर संज्ञान में है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं झारखंड और बंगाल में घुसपैठियों से जुड़े मुद्दों पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य कर रहा है और भाजपा इसका पूरा समर्थन करती है। पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर कथित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बाबर के नाम पर किसी भी प्रकार का निर्माण भाजपा स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि काशी के विकास में कोई भेदभाव नहीं हो रहा है और दाल मंडी सहित सभी क्षेत्रों में संतुलित विकास किया जा रहा है।