कफ सिरप मामले में धनंजय सिंह की भूमिका की हो जांच- अमिताभ ठाकुर
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज यूपी के डीजीपी को पत्र भेजकर कुचर्चित कफ सिरप मामले में जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की भूमिका की जांच की मांग की है। अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व इस मामले में शुभम जायसवाल के पीछे जौनपुर के अमित सिंह टाटा का हाथ होने की बात कही थी। कल एसटीएफ द्वारा अमित सिंह टाटा को गिरफ्तार कर इसे 100 करोड रुपए से अधिक का मामला होने के साथ शुभम जायसवाल, गौरव जायसवाल और वरुण सिंह के दुबई भाग जाने की बात स्वीकार की गई है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस मामले में अमित सिंह टाटा के पीछे जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की भूमिका लगातार सामने आ रही है, जो उनकी इस मामले में नामित अभियुक्तों के साथ सामान्य से कहीं अधिक निकटता के कारण प्राथमिक रूप से स्पष्ट दिख रही है। अतः उन्होंने इस मामले में धनंजय सिंह की भूमिका की जांच की मांग की है, साथ ही उन्होंने एसटीएफ और यूपी पुलिस के आधुनिक सर्विलांस सुविधा से लैस होने के बाद भी तीन अभियुक्तों के विदेश भाग जाने को गंभीर बताते हुए इस मामले में उत्तरदायित्व निर्धारण की मांग की की है।
