ऑल इंडिया ईपीएफ एम्पलाइज संघ का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। ऑल इंडिया ईपीएफ ईम्पलाईज संघ (संबंध भारतीय मजदूर संघ) की दो दिवसीय तृतीय त्रेेवार्षिक अखिल भारतीय सम्मेलन 22- 23 नवम्बर 2025 को राष्ट्रीय विद्या केन्द्रम, अन्नोजी गुड्डा, सिकंदराबाद (हैदराबाद) में हुई। इस मौके पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी में अनुभाग पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत सुबोध कुमार को ऑल इंडिया ईपीएफ ईम्प्लाईज संघ (बीएमएस) के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के स्टेट सेक्रेटरी चुने गए है। संगठन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हे शुभकामनाएं दी है। भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष एवं सीबीटी सदस्य (बीएमएस) हिरणय पण्डिया, भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष एवं सीबीटी सदस्य (बीएमएस) सुनकारी मलेशम एवं बीएमएस के ईपीएफओ प्रभारी सी के राव के देख-रेख में यह चुनाव संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय सम्मेलन में ईपीएफओ के कर्मचारियों के हितों के लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए।
