कैंट स्टेशन पर चेकिंग मे दर्जनों पर हुए मुकदमें।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। कैंट स्टेशन पर सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल ने व्यापक चेकिंग अभियान चलाकर कई अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की। मुख्य निरीक्षक संदीप कुमार यादव के निर्देशन में आरपीएफ, डॉग स्क्वॉड और सीआईबी टीम ने सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्मों और टिकट घर के आसपास संयुक्त रूप से जांच की। इस दौरान 11 चालकों, 4 वेंडरों और 2 किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान नो-पार्किंग जोन में नियम तोड़कर वाहन खड़े करने पर 11 चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया। वहीं सद्भावना एक्सप्रेस में चेन पुलिंग करने पर एक यात्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। दादर–गोरखपुर काशी एक्सप्रेस से एक तथा सद्भावना एक्सप्रेस से तीन अवैध वेंडरों को पकड़ा गया। चारों के खिलाफ आरपीएफ ने केस दर्ज किया। इसके अलावा पवन एक्सप्रेस में यात्रियों से अभद्रता और न्यूसेंस फैलाने के आरोप में दो किन्नरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई। प्लेटफॉर्म संख्या 6-7 पर चार सप्ताह से लापता मिले एक लड़के को चाइल्ड लाइन की मदद से उसके परिजनों के पास गाजीपुर भेजा गया। ट्रेन संख्या 01051 में मिर्जापुर निवासी एक यात्री का छूटा हुआ पर्स खोजकर सुरक्षित रूप से उसे वापस सौंप दिया गया।
