Kashi ka News. जियालाल विश्वकर्मा को दी गई श्रद्धांजलि।

 जियालाल विश्वकर्मा को दी गई श्रद्धांजलि।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने जनपद जौनपुर के मियांपुर निवासी विश्वकर्मा समाज के नेता 75 वर्षीय जियालाल विश्वकर्मा के निधन की सूचना पर गहरा दुख और शोक व्यक्त करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जियालाल विश्वकर्मा विगत लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिसके चलते आज प्रातः काल उनका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि जियालाल सामाजिक और राजनीतिक जीवन में संघर्षों के साथी थे। वह हम लोगों के साथ सामाजिक संगठन में प्रमुख पदों पर रहकर समाज को जोड़ने के मिशन में लंबे समय तक सक्रिय रूप से कार्य करते रहे। उनके निधन से मैं मर्माहत हूं समाज ने एक मजबूत और सच्चा सिपाही खो दिया। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति व सद्गति प्रदान करें।