काशी मे 2 जनवरी से 'श्री भगवान' का 85 वां जन्मोत्सव का आयोजन
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। इंटरनेशनल वेदान्त सोसाइटी अपने प्रतिष्ठाता एवं उपास्य 'श्री भगवान के 85 वीं जन्मोत्सव 2 एवं 3 जनवरी 2026 को श्रृंगेरी मठ, महमूरगंज में 2 दिवसीय अध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन करने जा रही है। उक्त जानकारी एक पत्रकार वार्ता मे संस्था के महासचिव स्वामी प्रबुद्धानन्द पुरी महाराज ने देते हुए कहा कि इस महोत्सव में देश और विदेश से लगभग 300 भक्त सम्मिलित हो रहे है। 2 जनवरी के शाम तथा 3 जनवरी के सुबह 10 बजे और शाम 5 बजे से अध्यात्मिक, संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन में प्रवचन, भजन, नृत्य तथा संगीत के कार्यक्रम सम्मिलित है। श्री भगवान के जीवन एवं उनके महान कार्य, माननसेवा, विश्व प्रेम तथा सत्य सनातन धर्म के आदर्शों के प्रतिष्ठा का अध्ययन एवं आलोचना मुख्य आकर्षण के केंद्र रहेगा। 3 को सुबह प्रभात फेरी होगा तथा 1 बजे से साधु भंडारा में 100 साधुओं का सेवा किया जाएगा। सांयकाल सभा में देशभर से अनेको विद्वान एवं विशिष्ठजन अंशग्रहण करेंगे। श्री भगवान के जन्मतिथि पर गरीब छात्रों, दिव्यांगों बच्चों छात्रवृति, रोजगार सहित अनेको सेवा मूलक कार्य भी इंटरनेश्नल वेदान्त सोसाइटी करेगी। इंटरनेशनल वेदांत सोसाइटी की ओर से काशी की जनता एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि सभी अपने बच्चों एवं परिवारजनों के संग श्री भगवान के जन्मोत्सव मे शामिल होकर समारोह को सफल और यादगार बनाएं।
