स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन 25 जनवरी को।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। राष्ट्रीय सोनार संगठन "स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान" द्वारा 8 मार्च को होने वाले सामूहिक विवाह पूर्व 25 जनवरी रविवार को परिचय सम्मेलन कराया जाएगा।रविवार को मैदागिन स्थित उन्नति रेजिडेंसी पर संस्थान के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार सेठ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया।संस्थान के जिलाध्यक्ष किशोर सेठ ने बताया कि अभी तक समाज के पांच जोड़ों की शादी की सहमति प्राप्त हो चुकी है। पारिवारिक डिटेल्स के लिए भी फॉर्म समाज के प्रत्येक परिवारों के पास लेकर संस्थान के सदस्य जाएंगे, जिससे कि प्रत्येक परिवार का विवरण भी प्राप्त हो जाएगा और साथ ही ₹1/- शुल्क का वृहद सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा।बैठक का संचालन किशोर सेठ तथा धन्यवाद ज्ञापन महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बेबी सेठ ने दिया। इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय संयोजक रवि सर्राफ, पूर्वांचल अध्यक्ष ईश्वर दयाल सिंह सेठ, विष्णु दयाल सेठ, दीपक कुमार सेठ, महानगर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनीति सिंह, वीरेंद्र सेठ संतोष सेठ, सुनंदा सिंह, मीना वर्मा, प्रेम वर्मा, प्रार्थना सेठ, मीनाक्षी वर्मा, क्षमा सिंह, मंजू देवी, इंद्रजीत सिंह, राजेश वर्मा संजय सिंह आदि मौजूद रहे।
