Kashi ka News. हरे कृष्ण ज्वेलर्स ने कड़ाके की ठण्ड में 300 जरूरतमंद बच्चों में बाँटे गर्म कपडे।

 हरे कृष्ण ज्वेलर्स ने कड़ाके की ठण्ड में 300 जरूरतमंद बच्चों में बाँटे गर्म कपडे।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। जरूरतमंदों को गर्म कपड़े देना सर्दी में उन्हें ठंड, बीमारियों और कष्ट से बचाने का एक नेक और मानवीय कार्य है, जिससे उनके चेहरों पर राहत और खुशी की मुस्कान आती है। हरे कृष्ण ज्वेलर्स पिछले 15 वर्षों से जरूरतमंद बच्चों एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों को कड़ाके की ठण्ड में राहत देने और समाज में सम्माननीय जीवन व्यतीत करने में आगे बढ़ कर मदद कर उन्हें गर्म कपड़े प्रदान करता चला आ रहा है। मंगलवार को शिवपुर शाखा में कासी राम आवास एवं शिवपुर एवं स्टेशन के आसपास रहने वालों परिवार के लगभग 300 बच्चों को प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता चेतन अग्रवाल ने गर्म कपड़े और बिस्किट देकर कर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया। भीषण ठण्ड में प्रातः काल से ही लगभग सैकड़ो बच्चे अपने अभिभावकों के साथ गर्म कपड़े पाने को आतुर दिखे। हरे कृष्ण ज्वेलर्स के अधिष्ठाता संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि हमारा प्रतिष्ठान हमेशा से जरूरतमंदो की मदद एक सेवा कार्य के रूप में देखता है और समाज में सकारात्मक सन्देश देकर काशी के अन्य संगठनों को बढ़चढ़ कर जरूरतमंदो की मदद एवं सहयोग करने के लिये प्रयास करता रहता है। नये वर्ष में कड़ाके की ठण्ड में हरे कृष्ण ज्वेलर्स समाचार पत्र के वितरण करने वाले कर्मयोगियों को भी गर्म कपड़े प्रदान कर उन्हें राहत देने का प्रयास करेगा।