अपना एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के वार्षिकोंत्सव पर विशिष्टजन सम्मानित।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। कमजोर व जरूरतमंद को निःशुल्क शिक्षा एवं कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने वाली सामाजिक संस्था अपना एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी का तीसरा स्थापना वार्षिकोंत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन संस्था के संस्थापक डॉक्टर आलोक कुमार मल्लिक के नेतृत्व मे जीवधिपुर, किरहिया चौराहा स्थित ए के स्टडी प्वाइंट के सभागार में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभुजन सेवा संस्थान की संस्थापिका समाजसेवी लक्ष्मी पाठक, विशिष्ट अतिथि मंहत विष्णु गौतम साईबाबा मंदिर, पायल शुक्ला श्रद्धा फाउंडेशन, शशिकांत शुक्ला मंत्री जीएसटी बार एसोसियेशन, डॉ अनूप शर्मा आईएमएस बीएचयू द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। संस्थापक डॉ मल्लिक ने सभी अतिथियों का अंगवस्र, समृति चिंह भेंटकर स्वागत व सम्मान किया। डॉ मल्लिक ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अपना एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के गठन का मुख्य उद्देश्य ही लोगों को स्वावलंबन व आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना है। संस्था द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर सामाजिक जीवन में आ रही कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास किया जाता है। संस्था द्वारा आज सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ आलोक कुमार मलिक, कल्पना दास, ममता यादव, पूजा सिंह, निधि वर्मा, मुस्कान कुदेर, विष्णु गौतम, अमन उपाध्याय, मोनी राय, इरफान, संतोष कुमार समेत सभी सदस्यगण उपस्थित थे।
