Kashi ka News. कथा श्रवण से मनुष्य को ईश्वर की भक्ति होती है प्राप्त-सनातन शास्त्री

 कथा श्रवण से मनुष्य को ईश्वर की भक्ति होती है प्राप्त-सनातन शास्त्री 

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। जैतपुरा स्थित ज्वरहरेश्वर महादेव मंदिर के सभागार में ज्वरहेश्वर, सिद्धेश्वर महादेव सेवा समिति जैतपुरा द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस पर एक भव्य शोभा यात्रा मंगल कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर विभिन्न मार्गो से होते हुए मंदिर परिसर में आकर समापन हुआ। सांयकाल कथा में काशी के युवा श्रीमद् भागवत पुराण के ज्ञाता पंडित सनातन शास्त्री महाराज ने कहा कि सांसारिक सुखों का एकमात्र समाधान एवं हर प्रकार के कलेशों का निदान यदि आप चाहते हैं तो अपनी दिनचर्या में कुछ समय अवश्य निकाल कर सत्संग में शामिल होकर अपना लोक परलोक मनुष्य सवार सकता है। कथा श्रवण करने से मनुष्य को ईश्वर के भक्ति की प्राप्ति होती है।कथा के प्रारंभ में पूज्य महाराज का भक्तों के द्वारा अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर व्यास पीठ पर आसन ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुन्ना लाल यादव, एडवोकेट गौरी शंकर, राजेश सेठ, अभय स्वाभिमानी, शंभू नाथ, जयशंकर गुप्ता, संजय कुमार, छोटे लाल यादव, माला, अनामिका, सुधा, स्वाति, ईशान ने अंत में व्यास पीठ की आरती उतारी।