महान विभूति भारत रत्न अटल बिहारी व महामना मालवीय की जयंती पर कंबल वितरण।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। व्यापार मण्डल फूलपुर एवं समाजसेवी राजकुमार गुप्ता राजू के नेतृत्व मे राष्ट्र निर्माता पंडित मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न अटल बिहारी के जयंती के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मण्डल फूलपुर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल तथा कोषाध्यक्ष गुड्डू पटेल, अभिषेक अग्रहरी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के नाम से एक वृक्ष लगाकर और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कम्बल वितरण की शुरुआत के साथ ही सुशासन दिवस के बारे में जानकारी दी गई और माता तुलसी पूजन दिवस के शुभ अवसर पर तुलसी का पौधा माताओं को दिया गया जिसे पाकर माताओं के चेहरे पर प्रसन्नता खिल उठे और सामान समाजसेवियों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम मे अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल, मुन्ना चौरसिया, भानू सेठ, गुड्डू पटेल, अभिषेक अग्रहरी, राजकुमार गुप्ता राजू, रमेश विश्वकर्मा, भरत जायसवाल शिवम अग्रहरी, कन्हैया ऋषि, सोनू गुप्ता, गुप्ता, नगीना, मीना, फूलपत्ती सहित अनेको लोग मौजूद रहे।
