Kashi ka News. सांस्कृतिक उत्सव में बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा।

 सांस्कृतिक उत्सव में बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा। 

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। श्री काशी अग्रवाल समाज के समाज सेवा विभाग के अंतर्गत श्रीअग्रसेन महिला समिति द्वारा गुरुवार को श्रीअग्रसेन इंटर कॉलेज में अग्रसेन शरद मेले के आयोजन में तुलसी पूजन के साथ सांस्कृतिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल, रंजना अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अंजली अग्रवाल एवं संगीता अग्रवाल नें तुलसी पूजन कर भोग लगानें के पश्चात महाराज श्री अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इस अवसर पर सभापति संतोष अग्रवाल नें कहा कि आज माता तुलसी का पूजन करना हमारे सनातन संस्कृति के गौरव उत्सव है। यह मेला उस सांस्कृतिक चेतना का स्मरण है जो हमें उत्तम स्वास्थ्य, सद्भाव और जीवन-मूल्यों की सौगात देती है। इस अवसर सांस्कृतिक उत्सव में नन्हे, मुन्ने बच्चों नें हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत पर आधारित गीत एवं नृत्य से सभी का मन मोह लिया। शुभारम्भ गणेश वंदना पर समूह नृत्य के साथ हुआ तत्पश्चात हिरव अग्रवाल नें शिव तांडव श्रोत, रामाश्री दीक्षित, नविका साह नें कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। प्रसिद्धि सर्राफ, कासवी, आरोही आरुषि गुप्ता, आनंदिता, आद्या अग्रवाल नें शास्त्रीय नृत्य तो दर्जनों बच्चों नें पेंटिंग के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर दो दर्जन खाने पीने एवं गर्म कपड़ों एवं फैंसी आइटम्स के स्टाल पर बच्चों एवं अभिभावकों की भारी भीड़ रहीं। समस्त प्रतिभाग करने वाले बच्चों को समाज के पदाधिकारियों नें पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में स्वागत समाजसेवा विभाग की अध्यक्ष शशिबाला साह, संचालन अर्चना अग्रवाल, धन्यवाद ज्ञापन बृजकमल दास अग्रवाल एवं संयोजन अग्रसेन महिला समिति की संयोजक मालिनी चौधरी एवं रीता प्रकाश नें किया। इस अवसर पर उपसभापति दीपक अग्रवाल, मंत्री समाज राजकिशोर चंद्र अग्रवाल, आमोद अग्रवाल, गरिमा टकसाली, स्वयंप्रभा अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, वाणी अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, राजकुमारी अग्रवाल सहित अग्रबन्धु एवं अभिभावक उपस्थित रहे।