चंद्रा साहित्य परिषद ने किया वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर साहित्यिक संस्थाओं में अग्रणी साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था चंद्रा साहित्य परिषद (ट्रस्ट) ने पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके आईएजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा नजर न्यूज नेटवर्क के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ कैलाश सिंह विकास, काशी का न्यूज व दैनिक लोकतंत्र लाइव के संवाददाता आनंद सिंह अन्ना को चंद्रा साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंडियन एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय मंत्री वरिष्ठ पत्रकार इंजी0 राम नरेश "नरेश " द्वारा अंग वस्त्रम्, माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह भेंटकर चंद्रा साहित्य परिषद कार्यालय में दोनों पत्रकारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पत्रकार इंजी0 राम नरेश "नरेश " ने जहाँ साहित्य को समाज का दर्पण कहा वहीं पत्रकार देश और समाज के चौथे स्तंभ के रूप में समाज को नई दिशा और समाचार संचार क्रांति का अग्र दूत बताया। पत्रकारों को सदैव सम्मान करती आ रही यह संस्था आज दोनों पत्रकारों को सम्मानित करके अपने आप में गौरवान्वित है। चंद्रा साहित्य परिषद ट्रस्ट के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ कैलाश सिंह विकास ने साहित्यिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी तथा पत्रकारिता सेवा से जुड़े उत्कृष्टता से कार्य करने वाले पत्रकारों को बराबर सम्मान देने वाली इस संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी0 राम नरेश "नरेश" को इनके भगीरथ प्रयास की सराहना करते हुए चंद्रा साहित्य परिषद (ट्रस्ट) के उत्तरोत्तर शिर्षता प्रदान करने की और नव वर्ष की मंगल कामनाएं दीं। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह अन्ना ने किया।
