Kashi ka News. डॉ अनुराग सिंह योगी युवा वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने।

 डॉ अनुराग सिंह योगी युवा वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। हिन्दू संगठन योगी युवा वाहिनी के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अनुराग सिंह बुधवार को हरिश्चंद्र घाट स्थित मसाननाथ मंदिर पहुंचे और बाबा का दर्शन-पूजन किया। 

उक्त मौके पर डॉ अनुराग सिंह ने योगी युवा वाहिनी के संस्थापक, प्रदेश, जिला व ग्राम के समस्त सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि धर्म है तो देश है क्योंकि धर्म ही हमें कर्तव्यनिष्ठा, नैतिकता, सहिष्णुता, सत्य, न्याय, करुणा और अनुशासन सिखाता है। धर्म के बिना देश केवल भूमि मात्र है, क्योंकि धर्म ही व्यक्ति को समाज से जोड़कर उसे एक जिम्मेदार नागरिक बनाता है और नागरिकों को देश से जोड़कर राष्ट्र का निर्माण करता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आप अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक नए सदस्यों को जोड़ने का प्रयास करें तथा जो पद रिक्त पड़े हैं, उन्हें भरने का कार्य करें ताकि योगी युवा वाहिनी और मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि योगी जी की इस सेना के एक सिपाही बनकर धर्म, देश और मानवता का संदेश पूरे विश्व में फैलाएँ और अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए गौ सेवा, मानव सेवा, जीव सेवा एवं सनातन सेवा में पूर्ण योगदान दें, ताकि हमारी भावी पीढ़ी आतंकवाद एवं अन्य कुरीतियों से मुक्त एक सुरक्षित, सुसंस्कारित और उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सके। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्कार सिंह, तुषार सोनकर, रितिक साहू, श्रेयांश तिवारी, गौरव यादव, यश शुक्ला, सनी चौधरी, आयुष दादा, हिमांशु गुप्ता, आलोक सोनकर, विशाल चौधरी, मंगल चौधरी, विष्णु चौधरी, बलदाऊ ठाकुर सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे।