Kashi ka News. संयुक्त श्रीमाली महासभा ने किया कार्यकर्ताओं का सम्मानित।

 संयुक्त श्रीमाली महासभा ने किया कार्यकर्ताओं का सम्मानित।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। संयुक्त श्रीमाली महासभा की प्रदेश स्तरीय पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं की लोहता के ग्राम पिलखिनी स्थित एक सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सोहन लाल श्रीमाली पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ठ अतिथि छोटेलाल श्रीमाली राष्ट्रीय अध्यक्ष, संयुक्त श्रीमाली महासभा रहे। इस मौके पर राज्य मंत्री सोहनलाल श्रीमाली ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पिछड़ों, दलितो के लिए ही नही बल्कि सर्व समाज के विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने आवाहन किया कि अगामी 2027 के चुनाव में माली समाज एकजुट होकर पुनः प्रदेश में योगी सरकार बनावे जिससे पिछड़ों का विकास हो सके। अतिथियों ने अन्य जिलों से आए पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। संचालन जिला महामंत्री राजकुमार श्रीमाली ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सैनी, जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार सैनी 'बबलू', उपाध्यक्ष सुनील कुमार मालाकार, नीरज सैनी, मुन्ना सैनी, गोपाल सैनी, सचिव माता चरण पंडा, युवा अध्यक्ष चंदन सैनी, उपाध्यक्ष सत्येंद्र सैनी, महामंत्री शुभम सैनी, मंत्री पवन सैनी, सूरज सैनी सहित सैकड़ो पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद थे।