कांग्रेसजनों ने दी पूर्व पार्षद स्व डॉ संजय सिंह को श्रद्धांजलि।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्षद स्व डॉ संजय सिंह की पुण्यतिथि पर बुधवार को मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा के आयोजन मे कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को स्मरण किया।
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि स्व डॉ संजय सिंह लगातार तीन बार पार्षद एवं डीएवी कॉलेज के छात्रसंघ उपाध्यक्ष रहे तथा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के सबसे निकट सहयोगी थे। पार्टी और संगठन के प्रति उनकी निष्ठा, कर्मठता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। कांग्रेस पार्टी उनके विचारों और संघर्षों को सदैव स्मरण रखेगी। सभा मे सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर राघवेन्द्र चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, डॉ राजेश गुप्ता, सतनाम सिंह, असलम खान, संतोष चौरसिया, हसन मेहदी कब्बन, अब्दुल हमीद डोडे, वंदना जायसवाल, रितेश चौरसिया, शमसाद अहमद, किशन यादव, रामजी गुप्ता, विकास पाण्डेय, कृष्णा गौड़, समीम हैदर आदि उपस्थित रहे।



