"अपना सिद्धांत, अपनी पर संस्कृत, अपनी पहचान" संदेश के साथ मना तुलसी दिवस।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। महमूरगंज स्थित होटल बालाजी पैलेस के सभागार में तुलसी दिवस के अवसर पर वैदिक यात्रा के अंतर्गत दिनांक 25 से 29 दिसंबर तक पांच दिवसीय सनातन संस्कार कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बालाजी पैलेस ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी संजय लोहिया ने बताया कि आज तुलसी दिवस के अवसर पर वैदिक पथिक पंडित अनुराग शास्त्री महाराज (वृंदावन धाम) के द्वारा तुलसी पूजन के बाद पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला में महाराज ने बच्चो को सनातन धर्म के गूढ़ तत्वों, उसकी प्रासंगिकता तथा आज के समय में सनातनी जीवन मूल्यों के बारे मे विस्तार से समझाया। इस मौके पर समस्त लोगो ने "अपना सिद्धांत, अपनी संस्कृति, अपनी पहचान" संदेश के साथ प्रतिवर्ष तुलसी दिवस मनाने का संकल्प लिया गया। पैलेस द्वारा नवप्रारंभित "इच्छा स्वाद" रेस्टोरेंट में 1 जनवरी 2026 तक ग्राहकों के लिए न्यूनतम ऑर्डर पर विशेष छूट दिया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पैलेस के काशी प्रबंधक निदेशक अनुराग चांदवासिया, रोहित डालमिया, नमन लोहिया, अंशुल लोहिया, जीएम आनंद, विपुल बंका सहित सैकड़ो बच्चे तथा नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

