Kashi ka News. सपा नेता डॉ अजय चौरसिया ने किया जरूरतमंदों में कंबल वितरण।

 सपा नेता डॉ अजय चौरसिया ने किया जरूरतमंदों में कंबल वितरण।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाह्न पर कमजोर, मजलूम एवं जरूरतमंदों की मदद करने के निर्देश पर रविवार को बनारस में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के प्रदेश के अध्यक्ष और समाजसेवी डॉ अजय चौरसिया द्वारा दक्षिणी विधानसभा के अंबिया मंडी के मड़ाई के पार्क में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को निःशुल्क कंबल बांटा गया। कार्यक्रम में डॉ अजय चौरसिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीति और सिद्धांत यही रही है समाज के अंतिम व्यक्ति को, जरूरतमंद को समय-समय पर हर संभव मदद कराई जाए।आज उसी कड़ी में इस कड़ाके की ठंड में गरीब और मजलूम लोगों को नि:शुल्क कंबल वितरण किया गया और यह कार्यक्रम लगातार अनवरत चलता रहेगा और गरीबों मजलूमों की मदद दक्षिणी विधान सभा के समस्त वार्डों और मोहल्ले में लगातार करते रहेंगे। कंबल वितरण में मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, मो दिलशाद अहमद, ईशान श्रीवास्तव, सोहनलाल चौरसिया, अजहर अली सिद्दीकी, राजा शाहिद, हिफाजत अली, शादाब अशरफ, शाहिद अंसारी, राहुल यादव हर्ष, गुफरान अंसारी, अरशद खान, सोहेल, रिजवान, एडवोकेट मुदस्सिर, हाजी बेलाल एवं सरदार अंसार अहमद, हाफिज अब्दुल मतीन, हाजी रहमतुल्लाह, यार मोहम्मद, कमरुद्दीन, हाजी मो.यासीन, हाजी सफ़िर्रहमान, हारून, आमिर हमजा आदि मौजूद थे।