Kashi ka News. एमसीएस ब्लास्टर्स को हराकर उमा ब्लॉसम बना एएसपीएल विजेता

 एमसीएस ब्लास्टर्स को हराकर उमा ब्लॉसम बना एएसपीएल विजेता

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। श्री काशी अग्रवाल समाज की ओर से छावनी स्थित पीएनयू के मैदान में चल रहें दो दिनी एएसपीएल क्रिकेट मैच के दूसरे दिन रविवार को सेमीफइनल एवं फाइनल में खूब चौके छक्के लगे। पहला सेमीफइनल मैच में एसी टाइटन्स एवं एमसीएस ब्लास्टर के बीच हुआ, जिसमें एसी टाइटन्स अपने न्यूनतम स्कोर 58 पर ढेर हो गई, एमसीएस नें एक विकेट खोकर ही 59 रन बना लिये और 9 विकेट से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल अनंता काशी रॉयल और उमा ब्लॉसम के बीच हुआ। पहले खेलते हुए उमा ब्लासम नें 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 109 रन बनाये। अमित बजाज की घातक गेंदबाजी (5 विकेट) के आगे पूरी टीम 76 के स्कोर पर सिमट गई। फाइनल मुकाबला एमसीएस ब्लास्टर और उमा ब्लॉसम के बीच हुआ। टॉस जीत कर उमा ब्लॉसम नें बॉलिंग करने का फैसला लिया। एमसीएस ब्लास्टर के मैन ऑफ़ द सीरीज ब्लास्टर बल्लेबाज मयंक नेवाटिया ने 37 रन बनाते हुए अपनी टीम को 12 ओवर में 87 रन पर पहुंचाया। अमित बजाज की सधी गेंदबाजी (12 रन देकर 3 विकेट) ने सैकड़ा बनने से रोक दिया। उमा ब्लॉसम ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए 8.3 ओवर में 92 रन बनाये। प्रणव अग्रवाल ने छक्का लगाकर अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल रंजना अग्रवाल ने उमा ब्लॉसम एएसपीएल सीजन वन क्रिकेट मैच के कप्तान अर्चित अग्रवाल सहित टीम को विजेता ट्रॉफी प्रदान की वहीं समाज सेवी विवेक अग्रवाल एवं पूर्व रोटरी गवर्नर उत्तम अग्रवाल ने संयुक्त रूप से उपजेता टीम एमसीएस ब्लास्टर को प्रदान किया। पवन मित्तल ने मैन ऑफ़ द मैच हर्षित तुलस्यान को 1100 रूपये का पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। मैन ऑफ़ द सीरीज मयंक नेयोटिया को मिला। बेस्ट फील्डिंग हिरव एवं बेस्ट कमेंट्री के लिये आराध्या अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया। उपसभापति दीपक अग्रवाल धर्मशाला मंत्री गिरधर दास अग्रवाल, संयोजक गौरव अग्रवाल सीए, चंद्र मोहन गर्ग, गीतेश मित्तल, रौनक गोयल, रिशी बंसल, अपूर्व अग्रवाल, अजय कृष्ण अग्रवाल सलिल अग्रवाल आमोद अग्रवाल, अरुण अग्रवाल बुलानाला, शशांक अग्रवाल, नारायन अग्रवाल सीए दीपक अग्रवाल शिवाला, मोहन अग्रवाल छत्ता तले, सुनीता अग्रवाल, प्रभा अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल सहित सैकड़ो दर्शक उपस्थित रहें।