Kashi ka News. सभापति संतोष अग्रवाल ने किया अग्रवाल समाज प्रीमियर क्रिकेट लीग का शुभारम्भ।

 सभापति संतोष अग्रवाल ने किया अग्रवाल समाज प्रीमियर क्रिकेट लीग का शुभारम्भ।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। वर्तमान दौर के व्यस्त सामाजिक एवं व्यवसायिक जीवन में अपने स्वास्थ्य एवं फिटनेस को लेकर श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा एक नयी पहल करते हुए एएसपीएल सीजन वन (अग्रवाल समाज प्रीमियर लीग सीजन एक) पारिवारिक क्रिकेट मैच के आयोजन की शुरुआत छावनी स्थित पीएनयू क्लब के मैदान पर किया गया। इस दो दिनी क्रिकेट मैच में चार टीम शामिल हुईं। जिसमें टीम ए उमा ब्लॉसम टीम बी अनंता काशी रॉयल टीम सी अग्रवाल कलेक्शन टाइटन्स एवं मद्रास क्लॉथ स्टोर ब्लास्टर के बीच शनिवार को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला। मैच का शुभारम्भ श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल 'हरे कृष्ण ज्वेलर्स' की बैटिंग एवं उपसभापति दीपक अग्रवाल के बॉलिंग के साथ हुआ। तत्पश्चात पहले मैच में सभापति संतोष अग्रवाल नें एके रॉयल के कप्तान रौनक गोयल एवं एमसीएस ब्लास्टर के कप्तान अपूर्व अग्रवाल बीच टास कराया। जिसमें अपूर्व नें टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अनंता काशी रॉयल नें कप्तान रौनक़ गोयल के 17 बॉल पर 34 रन के बदौलत 12 ओवरों में 120 रन 4 विकेट खोकर बनाये। वहीं मद्रास क्लॉथ स्टोर ब्लास्टर की ओर से मयंक नियोटिया नें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 46 बॉल पर 82 रन बनाते हुए कुल 12 ओवर में पांच विकेट पर 121 रन बनाकर पहला मैच पांच विकेट से जीत लिया। वहीं दूसरे मैच में अमोघ श्रीधर घातक गेंदबाजी करते हुए उमा ब्लॉसम को 85 रन पर आउट कर अपनी टीम एसी टाइटन्स को 13 रन की रोमांचक विजय दिलायी। एसी टाइटन्स नें पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में कुल विकेट खोकर 98 रन बनाये। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार अमोघ श्रीधर को मिला वहीं आशीष अग्रवाल को इम्पैक्ट प्लेयर का पुरस्कार हासिल किया। कमेंट्री आराध्य अग्रवाल और अम्पायरिंग राजेश राय एवं रोहित पाण्डेय नें किया। संयोजन सीए गौरव अग्रवाल, चंद्रमोहन गर्ग, गीतेश मित्तल, रौनक गोयल, अपूर्व अग्रवाल, रिशी बंसल नें किया। मंत्री समाज राज किशोर चंद्र अग्रवाल नें बताया कि रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक बावन दास अशोक जी ज्वेलर्स, पावर्ड बाई हरे कृष्ण ज्वेलर्स, आरके मार्बल्स, अरमोनिया, लेमिन एआई एवं सुयश फार्मा नें सहयोग किया। इस अवसर पर नीरज अग्रवाल (आरके मार्बल) गिरधर दास अग्रवाल, अरुण अग्रवाल बुलानाला, मोहन अग्रवाल छत्ता तले, मनीष गुप्ता, दीपक अग्रवाल शिवाला, श्रुति जैन सहित बड़ी संख्या में अग्रबंधुओं की परिवार सहित उपस्थिति रही।