Kashi ka News नववर्ष की पूर्व बेला पर पारिवारिक मिलन समारोह।

 नववर्ष की पूर्व बेला पर पारिवारिक मिलन समारोह।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। मारवाड़ी समाज वाराणसी एवं मारवाड़ी महिला संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आज नव वर्ष की पूर्व बेला पर पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन निशुल्क किया गया। मारवाड़ी समाज की महिलाएं, पुरुष रविदास घाट से बजड़े पर एक साथ बैठकर गंगा की लहरों पर सवार होकर केशव घाट नमो घाट तक घूमते रहे। गंगा उस पार लोगों ने घोड़े व ऊंट की सवारी की तथा स्वादिष्ट व्यंजन के साथ अनेक गेम भी खेले गए जिसमें हाउ वह अनेक गेम खेलें। साथ ही लाइव म्यूजिक का भी आनंद उठाया गया तत्पश्चात् महिलाएं लड़की बच्चे सेल्फी भी ले रहे थे। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान, प्रधानमंत्री मनोज जाजोदिया, सांस्कृतिक मंत्री अजय यादुका, प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान, महिला संगठन की अध्यक्ष कविता भालोटिया, सचिव श्रद्धा अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल, महेश चौधरी, राम बुबना, हेमदेव अग्रवाल, रेनू डीडवानिया, नूपुर जैन, मेघा यादुका, मदन कुमार अग्रवाल काफी संख्या में मारवाड़ी समाज की सदस्य उपस्थित थे।