हिंदू सम्मेलन धूमधाम के साथ मनाया गया।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बागेश्वरी नगर की ओर से आयोजित संघ शताब्दी वर्ष के अंतर्गत एक विशाल हिंदू सम्मेलन जैतपुरा स्थित मां बागेश्वरी देवी मैदान संघ स्थान पर आयोजित किया गया इस अवसर पर मध्य भाग के बौद्धिक प्रमुख प्रभात सनातन संस्था के पूर्ण कालिक प्रचारक विश्वनाथ कुलकर्णी, राजन केसरी, जयशंकर गुप्ता, बुद्धिराज, नेहा कक्कड़ ने हिंदू समाज की एकता हेतु इस प्रकार के आयोजनों से समाज को एकजूट करने की अपील की। संचालन अभय स्वाभिमानी ने किया। इस अवसर पर वीरेंद्र, मुन्ना लाल यादव, नीरज, कामेश्वर, ब्रिजश्याम, ओमकार, अजय, संतोष सेठ, अमित, संदीप चौरसिया, बृजेश, प्रमोद यादव मुन्ना, वतन कुशवाहा इत्यादि लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय पार्षद विवेक जायसवाल तथा अतिथियों का स्वागत राजेश सेठ ने किया।
