Kashi ka News. क्रिसमस और नए साल पर डीजे व पटाखे के बहिष्कार की अपील।

 क्रिसमस और नए साल पर डीजे व पटाखे के बहिष्कार की अपील।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाने वाली राष्ट्रीय संस्था 'सत्या फाउण्डेशन' की पहल पर सेंट जोसेफ गुरुकुल (गोरखपुर) के रेक्टर, फादर के वी सुरेश ने जनता के नाम जारी संदेश में कहा है कि क्रिसमस और नए साल पर पटाखे और डीजे का प्रयोग करना धर्म विरुद्ध आचरण है और इसका पूर्ण बहिष्कार किया जाये। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सेंट जोसेफ गुरुकुल (गोरखपुर) के रेक्टर, फादर के वी सुरेश ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस और नववर्ष प्रभु की देन है। आपसे गुजारिश करता हूँ कि यह दिन हमेशा बड़ी खुशी के साथ मनायें। यह खुशी अपने दिल से होती है और इसे आध्यात्मिक तरीके से मनाना और अपनी जिंदगी में शान्ति का अनुभव करना और उसी शान्ति को दूसरों के साथ साझा करना ही क्रिसमस का असली मतलब है। हम अक्सर देखते हैं कि लोग डी.जे. और पटाखे के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर करना चाहते हैं लेकिन उससे खुशी नहीं होती। उससे लोगों के जीवन में अशांति फैल जाती है। ऐसे कई लोग हैं जो इनके कारण अपने जीवन में बहुत दर्द महसूस करते हैं, वे जी नहीं पाते हैं और अपनी जिंदगी को ठीक से आगे नहीं बढ़ा पाते हैं... तो कभी भी हमारा त्यौहार, हमारी खुशी दूसरों के लिए दर्द न बने। इसके लिए उन चीज़ों से प्रभु का महिमागान करें जिससे हम दूसरों को भी शांति दे सकते हैं, उनके जीवन को भी साथ लेकर चल सकते हैं और एक दूसरे को शान्ति देकर हम इस क्रिसमस को और विशेषकर नए साल में हम जो भी कार्य हम करें, उसमें हम आगे बढ़ सकते हैं। आप सभी को पुनः एक बार क्रिसमस और नए साल की शुभकामनायें।