Kashi ka News. काशी खंडोक्त श्री मध्यमेश्वर महादेव का वार्षिक अन्नकूट महोत्सव संपन्न।

 काशी खंडोक्त श्री मध्यमेश्वर महादेव का वार्षिक अन्नकूट महोत्सव संपन्न। 

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

 वाराणसी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 दिसंबर को मैदागिन, मध्यमेश्वर स्थित अति प्राचीन काशी खंडोक्त श्री मध्यमेश्वर महादेव जी का वार्षिक अन्नकूट महोत्सव भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर बाबा मध्यमेश्वर महादेव एवं मंदिर परिसर के सभी विग्रहों का सुगंधित फूल- मालाओं से भव्य श्रृंगार कर विभिन्न प्रकार के मिष्ठानों का भोग लगा तथा रात्रि में पुजारी भईया लाल सेठ द्वारा भव्य महाआरती किया गया। आरती के बाद हजारो भक्तों में बाबा का प्रसाद का वितरण हुआ। द्वारका यादव तथा अन्य बुजुर्गों ने बताया कि काशी खंड मे श्री मध्यमेश्वर महादेव का वर्णन है, इनके साधना से योग की प्राप्ति होती है। बाबा की प्रेरणा से ही इसी सिद्ब स्थल पर साधनारत महर्षि वेदों व्यास ने महाभारत ग्रंथ की रचना की थी। यही पर हठयोगी गुरु गोरखनाथ ने बाबा को अपना इष्ट व गुरू मानकर साधना कर हठ योग की सिद्धि प्राप्त की थी। बाबा का अनेकों महात्म्य और चमत्कार लोगों ने बताया। महोत्सव में मुख्य रूप से सभासद भैया लाल यादव, धन्नू यादव, चौबे जी, मन्नू यादव, विक्की यादव, अजय शर्मा, अशोक सेठ, आनंद सिंह अन्ना, पप्पू यादव, अंकित, पप्पू सिहं, बबली यादव समेत सैकड़ों शिवभक्त उपस्थित थे।