वरिष्ठ पत्रकार मुन्नू प्रसाद पाण्डेय के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। गोलघर स्थित पराडकर स्मृति भवन के सभागार में शनिवार को वाराणसी नागरिक संघ व राममय रात के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार स्व मुन्नू प्रसाद पाण्डेय की 13वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा मे वक्ताओं ने स्व मुन्नू प्रसाद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके अत्यंत सरल और सहज व्यवहार की चर्चा करते हुए उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि राममय रात के माध्यम से उन्होंने कला और भक्ति का अद्वितीय संगम काशीवासियों को दिया। सभा को डॉ हिमांशु उपाध्याय, डॉ पवन कुमार शास्त्री, कवींद्र नारायण, पं देवब्रत मिश्रा, योगी प्रकाश योगेश्वर, पूर्व पार्षद रविशंकर सिंह, दीपेश चन्द्र चौधरी, ब्रजेश चन्द्र पाण्डेय आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर स्व पाण्डेय की स्मृति में प्रसिद्ध सितारवादक पं देवब्रत मिश्र को हिन्दी हितैषी परिषद द्वारा 'श्रवण कुमार सम्मान' से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ विजय कपूर, सरोज वर्मा, राकेश तिवारी, सुमन अग्रहरि आदि कलाकारों ने भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।संयोजन सुरेश प्रसाद पाण्डेय, स्वागत सुधीर कुमार रस्तोगी (मुकुट वाले), संचालन डॉ कैलाश सिंह विकास एवं धन्यवाद ज्ञापन कवींद्र नारायण ने दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुशील कुमार पाण्डेय, प्रताप बहादुर सिंह, सुधांशु पाण्डेय, सियाराम मिश्रा, शम्भूनाथ श्रीवास्तव, श्याम सुंदर पाठक, आनंद सिंह अन्ना आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
