नौ दिवसीय रामकथा के पूर्व गंगा परिक्रमा।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। बालाजी पैलेस में आयोजित होने वाली नौ दिवसीय रामकथा के शुभ अवसर पर आज प्रसिद्ध कथावाचक अनुराग शास्त्री ने कथा आरंभ से पूर्व श्रद्धालु भक्तों के साथ माँ गंगा की पावन परिक्रमा की। इस मौके पर कथा आयोजक संजय लोहिया ने बताया कि कथा पूर्व गंगा परिक्रमा, बाबा विश्वनाथ दर्शन के पश्चात बजडें पर गंगा यात्रा के महत्व पर कथावाचक अनुराग शास्त्री ने काशी की आध्यात्मिक महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि काशी महादेव की नगरी है, जहाँ गंगा और शिव का संगम सनातन संस्कृति का जीवंत प्रतीक है।यात्रा मे भजन-कीर्तन के दौरान श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव के जयकारों से गंगा तट गूंजमान हो उठा। कथा आयोजक लोहिया ने बताया कि यह रामकथा नौ दिनों तक चलेगी, जिसमें मुंबई से 100 से अधिक श्रद्धालु विशेष रूप से काशी पधारे हैं। साथ ही काशी की अनेक सामाजिक संस्थाएँ इस आयोजन से जुड़ी हुई हैं, जिनमें श्याम मंडल, दादी समिति, मारवाड़ी समाज सहित अन्य संस्थाएँ प्रमुख रूप से शामिल हैं। परिक्रमा में बालाजी पैलेस काशी के अनुराग अग्रवाल, विपुल बांका, नमन लोहिया, अंशुल लोहिया, आनंद सहित अनेकों गणमान्य लोग शामिल रहे।
