Kashi ka News. 1 फरवरी को मारवाड़ी समाज लक्सा का होगा चुनाव।

 1 फरवरी को मारवाड़ी समाज लक्सा का होगा चुनाव।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। समाजिक संस्था मारवाड़ी समाज लक्सा वाराणसी का चुनाव सत्र 2026-2028 का मारवाड़ी समाज भवन में 1फरवरी 2026 रविवार को होना निश्चित हुआ है। 

चुनाव अधिकारी दीपक तोदी, कमलेश अग्रवाल सीए, आनन्द लाडिया ने बताया कि मारवाड़ी समाज के चुनाव में 10 पदो के 25 लोगों ने फार्म भरें है और 16 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 31 लोगों ने फार्म भरें। एक पद प्रचार मंत्री सिर्फ सुरेश तुलस्यान उनके खिलाफ समाज के किसी भी व्यक्ति ने पर्चा नहीं भरा, वह पहले व्यक्ति है जो निर्विरोध प्रचार मंत्री चुने गए बाकी हर पदों पर दो-दो, तीन-तीन व्यक्तियों के नामांकन आए। समाज के वरिष्ठ लोग समाज हित में समाज की एकता को कायम रखते हुए मिसाल कायम की। मारवाड़ी समाज के संरक्षक मंडल के अध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी, मंत्री उमाशंकर अग्रवाल,भरत सराफ, गोविंद केजरीवाल, प्रदीप तुलस्यान, दीपक बजाज, संजीव शाह, विजय लील्हा के सहयोग से 15 पदाधिकारी 15 कार्यकारिणी सदस्यों ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसमें 10 पदो पर और 16 कार्यकारिणी सदस्य, अध्यक्ष पद पर अनुप सराफ, प्रधानमंत्री पवन कुमार अग्रवाल सहित निर्विरोध हो गए, जिसकी घोषणा 1फरवरी रविवार को साधारण सभा में आधिकारिक रूप से की जाएंगी। यह सूचना समाज के प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान ने दी।