Kashi ka News. सतगुरू कबीर 508वीं महापरिनिर्वाण दिवस पर दो दिवसीय महोत्सव संपन्न।

 सतगुरू कबीर 508वीं महापरिनिर्वाण दिवस पर दो दिवसीय महोत्सव संपन्न।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। सतगुरु कबीर साहब की 508वीं महापरिनिर्वाण दिवस पर लहरतारा स्थित कबीर प्रकाट्य स्थल से नववर्ष कैलेंडर जारी किया गया, जिसमें जन्म स्थल पर आयोजित होने वाले महोत्सव को दर्शाया गया है।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर कबीर साहब के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।  

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में देश के अनेको जगह से पधारे हुए संतो, भक्तों द्वारा कबीर वाणी का गायन किए गए। भदोही के मुकेश ने अपने संत मंडल द्वारा कबीर साहब के भजन इस "भूले भटके जीवन का आप ही सहारा है" ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर महंत गोविंद दास शास्त्री ने कहा कि कबीर साहब हम सब को अपने वाणी के माध्यम से अपने जीवन को पार लगाने का रास्ता बताते हैं, हमें उसी रास्ते में चलने की जरूरत है। यदि उनके बताए हुए रास्ते पर चलेंगे तो हमारा जीवन का बेड़ा पार हो जाएगा।

काशीयना फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह ने कहा कि कबीर का रास्ता प्रेम का रास्ता है । विनय पांडे ने कहा कि कबीर साहब कर्म पर विश्वास करते थे।दिल्ली के महंत तिरलोकी दास ने कहा कि कबीर साहब हम सब के प्रणेता है। हरियाणा के धर्मदास ने कहा कबीर साहब हमारे परमात्मा है हम उसके सेवक हैं। कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।