वाराणसी में मिसेज एशिया सचदेवा ने किया टीटीएफ फाउंडेशन के कैलेंडर का लोकार्पण।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। टीटीएफ फाउंडेशन द्वारा चयनित प्रतिभाशाली बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को समर्पित एक गरिमामय एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी में किया गया। इस विशेष अवसर पर सेलिब्रिटी मिसेज एशिया विजयता सचदेवा के कर-कमलों द्वारा फाउंडेशन के विशेष कैलेंडर का भव्य लोकार्पण किया गया।
गौरतलब है कि इससे पूर्व लखनऊ में सफलतापूर्वक आयोजित कैलेंडर लॉन्च कार्यक्रम के बाद, बच्चों की खुशी, आत्मविश्वास और सपनों को नई दिशा देने के उद्देश्य से यह आयोजन एक बार फिर किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की छुपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना रहा। कैलेंडर लोकार्पण के दौरान मिसेज एशिया विजयता सचदेवा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “टीटीएफ फाउंडेशन जैसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव की नींव रखते हैं। बच्चों की मुस्कान और उनके सपनों को साकार करना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है।
कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। संस्था पदाधिकारियों ने बताया कि टीटीएफ फाउंडेशन निरंतर शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सामाजिक उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, समाजसेवी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मीडिया के सशक्त माध्यम से कार्यक्रम को समाज तक पहुँचाने की सराहना की गई। कार्यक्रम ने न केवल बच्चों के आत्मविश्वास को नई मजबूती दी, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि सही मार्गदर्शन और सहयोग से हर बच्चा अपने सपनों को उड़ान दे सकता है।


