Kashi ka News. मजदूर यूनियन ने किया मनरेगा बिल का विरोध।

मजदूर यूनियन ने किया मनरेगा बिल का विरोध।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 
वाराणसी। राजातालाब, आराजीलाईन विकास खंड क्षेत्र के भीमचंडी गाँव स्थित ब्रह्मबाबा मंदिर प्रांगण में बुधवार को 'मनरेगा बचाओ अभियान' के तहत एक बैठक कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने विकसित भारत-जी-राम-जी विधेयक व मनरेगा योजना के नाम में बदलाव और रोजगार गारंटी से जुड़े मुद्दों पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने मनरेगा से संबंधित प्रस्तावित बदलावों और विधेयक को वापस लेने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने सरकार पर मजदूरों और गरीब वर्ग के अधिकारों की अनदेखी का आरोप लगाया। इस अवसर पर मनरेगा मजदूर यूनियन मुस्तफा, सरोज पटेल कविता, रेनु पटेल, सुरेश राठौर, राजकुमार गुप्ता, पूजा गौतम, शांति, राधा, शुशीला, मंशा, राजकुमारी, राधिका व बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूर मौजूद रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व यूनियन की रेनू पटेल, संचालन राजकुमार गुप्ता एवं अध्यक्षता निर्मला देवी ने किया। अंत में यूनियन के कार्यकर्ताओं व मजदूरों ने मनरेगा बचाने के संकल्प के साथ इस आंदोलन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया।