डॉ पंकज श्रीवास्तव को मिला "जेम्स आँगस्टम हिकी" अंतरराष्ट्रीय सम्मान।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय रियल मीडिया फाउंडेशन (IRMF) द्वारा स्वतंत्र पत्रकारिता के जनक एवं विख्यात पत्रकार जेम्स ऑगस्टस हिकी की स्मृति में स्थापित “James Augustus Hickey Achievement Award” से डॉ पंकज श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।
यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें निष्पक्ष, निर्भीक और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। जेम्स ऑगस्टस हिकी को भारतीय पत्रकारिता का जनक माना जाता है, जिन्होंने देश में स्वतंत्र प्रेस और सच की आवाज़ को मजबूती दी। उन्हीं के आदर्शो, साहस, सत्य और जनहित को आगे बढ़ाने वाले पत्रकारों को यह सम्मान प्रदान किया जाता है। फाउंडेशन के संस्थापक एचआरएच प्रिंस डॉ देशराज विक्रांत द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया। यह अवार्ड न केवल डॉ पंकज श्रीवास्तव की पत्रकारिता यात्रा को मान्यता देता है, बल्कि स्वतंत्र और जिम्मेदार मीडिया के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है। यह सम्मान मीडिया जगत में एक प्रेरणास्रोत के रूप में देखा जा रहा है।

