Kashi ka News. काशी की बेटी खुशी सिंह ने राष्ट्रीय सीनियर मुए थाई चैंपियनशिप में जीता रजत व कांस्य पदक।
काशी की बेटी खुशी सिंह ने राष्ट्रीय सीनियर मुए थाई चैंपियनशिप में जीता रजत व कांस्य पदक।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। तेलंगाना राज्य के हैदराबाद सिटी स्थित एक सभागार मे यूनाइटेड मुए थाई एसोसिएशन आँफ इंडिया एवं तेलंगाना एमेच्योर मुए थाई एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान मे दो दिवसीय 7वीं यूएमएआई राष्ट्रीय सीनियर मुए थाई चैंपियनशिप 2026 का भव्य आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में वाराणसी की खिलाड़ी खुशी सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक रजत पदक और एक कांस्य पदक जीतकर वाराणसी की गरिमा को बढ़ाया। इस चैंपियनशिप में देशभर के शीर्ष सीनियर मार्शल आर्ट खिलाड़ियों ने ही भाग लिया था। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि इस आयोजित चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य मुए थाई मार्शल आर्ट को बढ़ावा देना तथा खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा का मंच प्रदान करना है। देश के विभिन्न राज्यों के खिलाडीयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, सभी विजेताओं के उज्जवल भविष्य कामना करते हैं। विजेता खिलाडी खुशी सिंह ने कहा कि इस जीत के पीछे अल्टीमेट फिटनेस कम्बैट एकेडमी के ट्रेनर विश्वास राव सर, कोच संतोष सर की शिक्षा तथा पापा का उत्साहवर्धन व आशीर्वाद है। मालूम हो कि खुशी सिंह वाराणसी के श्रीरामपुर, सियरहा गांव, कपसेठी निवासी तेज बहादुर सिंह 'तेगा' की बेटी हैं। अबतक अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे दर्जनों स्वर्ण पदक, रजत पदक प्राप्त कर देश एवं वाराणसी को गौरवान्वित किया है। खुशी सिंह खेल जगत मे युवा खिलाड़ियों के लिए स्रोत है। खुशी सिंह के इस जीत से उनके गांव एवं काशीवासियों में हर्ष है।

