आस्था फाउंडेशन के प्रशिक्षण केंद्र का मिसेज एशिया सचदेवा ने किया उद्घाटन।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। 77वें गणतंत्र दिवस पर चौबेपुर स्थित आस्था फाउंडेशन के सिलाई प्रशिक्षण एवं कोचिंग सेंटर का उद्घाटन के तपश्चात ध्वजारोहण, राष्ट्रगान के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि मिसेज एशिया विजयता सचदेवा ने कोचिंग सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन के बाद ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मिसेज एशिया ने चौबेपुर क्षेत्र की महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए संस्था को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि आने वाले समय में आस्था फाउंडेशन समाज सेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुयेगा। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रधान, अभिभावक एवं सिलाई प्रशिक्षण लेने वाली बालिकाएं आस्था फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह केंद्र ग्रामीण महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

